Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 75 प्रतिशत कवरेज के लक्ष्‍य को पार  करने के लिए अरुणाचल प्रदेश की सराहना की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 75 प्रतिशत कवरेज के लक्ष्‍य को पार करने और 1.73 लाख ग्रामीण परिवारों को पीने का पानी उपलब्ध कराने की उपलब्धि को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई दी है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा;

“अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दुर्गम क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए अमृत महोत्सव के समय में 75 प्रतिशत कवरेज सराहनीय है। इस कार्य को पूर्ण करने वाली टीम को बधाई और शेष भाग को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं।”

**

एमजी/एमएस/एआर/एसएस/एसएस