Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन संबंधी परिषद की अध्‍यक्षता की


s2015011961303 [ PM India 138KB ]

s2015011961305 [ PM India 156KB ]

s2015011961306 [ PM India 156KB ]

home प्रिंटर के अनुकूल पृष्‍ठ home मित्र को भेजें
हिंदी विज्ञप्तियां
तिथि
माह
वर्ष

प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन संबंधी परिषद की अध्‍यक्षता की
जर्मनी के वित्‍त मंत्री श्री वोल्फगैंग शूएबल ने प्रधानमंत्री से भेंट की
श्रीलंका के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री से भेंट की

प्रधानमंत्री कार्यालय19-जनवरी, 2015 10:19 IST

प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन संबंधी परिषद की अध्‍यक्षता की

• प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर वैश्विक दृष्टिकोण में मूलभूत बदलाव लाने अर्थात् ”कार्बन क्रेडिट” की बजाय ”ग्रीन क्रेडिट” दृष्टिकोण अपनाए जाने के की आवश्‍यकता पर बल दिया है

• प्रधानमंत्री : जलवायु परिवर्तन के बारे में वैश्विक जागरूकता नागरिकों के जीवन की गुणवत्‍ता में सुधार लाने का अवसर प्रदान करती है

• प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा की दृष्टि से सर्वाधिक सक्षम देशों का एक सहायता-संघ बनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया है

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर वैश्विक दृष्टिकोण में मूलभूत बदलाव लाने अर्थात् ”कार्बन क्रेडिट” की बजाय ”ग्रीन क्रेडिट” दृष्टिकोण अपनाए जाने के की आवश्‍यकता पर बल दिया है। जलवायु परिवर्तन संबंधी परिषद की बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल उत्‍सर्जन और कटौती पर ध्‍यान केन्द्रित करने की बजाय हमें यह देखना चाहिए कि स्‍वच्‍छ ऊर्जा उत्‍पादन, ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा सक्षमता के लिए हमने क्‍या किया है और इन क्षेत्रों में और क्‍या किया जा सकता है।

श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने इस दिशा में जो उपाय किए हैं उनका ध्‍यानपूर्वक मूल्‍यांकन करने की आवश्‍यकता है। इन उपायों में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायोमास ऊर्जा, और परिवहन परियोजनाएं प्रमुख हैं, जिनसे यात्रा का समय और दूरी कम हो गयी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन के बारे में बढ़ती वैश्विक जागरूकता को नागरिकों के जीवन की गुणवत्‍ता में सुधार लाने का अवसर समझता है।

श्री नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा की दृष्टि से सर्वाधिक सक्षम देशों का एक सहायता-संघ बनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया। उन्‍होंने राष्‍ट्रों का आह्वान किया कि वे नवीन और कारग़र अनुसंधान में भारत के साथ मिलकर काम करें ताकि सौर ऊर्जा के उत्‍पादन की लागत में कमी लायी जा सके।

बैठक में केन्‍द्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज, श्री अरुण जेटली, श्री वैंकैया नायडू, सुश्री उमा भारती, श्री राधा मोहन सिंह, श्री प्रकाश जावडेकर, और श्री पीयूष गोयल ने हिस्‍सा लिया। इस अवसर पर पर्यावरणविद श्री आर के पचौरी, श्री नितिन देसाई, श्री अजय माथुर, श्री जे एम मौस्‍कर, श्री चन्‍द्रशेखर दास गुप्‍ता और परिषद के अन्‍य सदस्‍य भी मौजूद थे।