Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने गोवा के अगौड़ा फोर्ट में भारतीय प्रकाश स्‍तंभ महोत्सव के उद्घाटन पर प्रसन्‍नता व्यक्त की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रमुख पर्यटन स्थलों के रूप में प्रकाश स्‍तंभों (लाइटहाउस) के प्रति लोगों के बढ़ते उत्साह को देखकर उन्हें प्रसन्‍नता हो रही है।

एक्स पोस्ट की एक श्रृंखला में, केंद्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री श्री डॉ. प्रमोद पी सावंत और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री श्रीपद वाई नाइक के साथ गोवा के अगौड़ा फोर्ट में पहले भारतीय प्रकाश स्‍तंभ महोत्सव का उद्घाटन किया है।

भारतीय प्रकाश स्‍तंभ महोत्सव प्रकाशस्तंभों का समारोह मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो समुद्री नौवहन का एक अनिवार्य हिस्सा है। ये अद्वितीय संरचनाएं हैं जो प्राचीन काल से जहाजों और पर्यटकों को अपने रहस्य और प्राकृतिक सौन्‍दर्य से आकर्षित करती रही हैं।

केंद्रीय मंत्री की एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

“प्रमुख पर्यटन स्थलों के रूप में प्रकाश स्‍तंभों के प्रति लोगों के बढ़ते उत्साह को देखकर प्रसन्‍नता हुई। मैंने इस विषय पर #MannKiBaat के दौरान यही कहा था।

https://youtu.be/kP_qEIipwqE?si=-_wpXAj5aoIdSXls”

*****

एमजी/एमएस/आईपीएस/एसएस