Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने गुजरात सरकार के सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब के निर्माण के लिए वेदांता-फॉक्सकॉन समूह के साथ 1.54 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर पर प्रसन्नता व्यक्त की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात सरकार के सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब के निर्माण के लिए वेदांता-फॉक्सकॉन समूह के साथ 1.54 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौता निवेश, अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ सहायक उद्योगों के लिए एक व्यापक इको-सिस्टम तैयार करने में भी सहायता करेगा और इस तरह एमएसएमई की भी मदद करेगा।

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा,

यह समझौता ज्ञापन भारत की सेमी-कंडक्टर निर्माण महत्वाकांक्षाओं को गति प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है। 1.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश, अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह सहायक उद्योगों के लिए एक व्यापक इको-सिस्टम तैयार करने में सहायता करेगा और इस तरह एमएसएमई की भी मदद करेगा।

***

एमजी/एएम/एसएस/एचबी/एसके