Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने गुजरात के मोढेरा स्थित मोधेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री ने गुजरात के मोढेरा स्थित मोधेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के मोढेरा स्थित मोधेश्वरी माता मंदिर गए और माता का दर्शन किया तथा उनकी पूजा की। प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका अभिनंदन किया गया। श्री मोदी ने हाथ जोड़कर देवी से आशीर्वाद लिया और गर्भगृह में स्थित मोधेश्वरी माता की मूर्ति के आगे सिर झुकाकर प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और सांसद श्री सी आर पाटिल भी थे।

इससे पहले आज, प्रधानमंत्री ने गुजरात के मोढेरा, मेहसाणा में 3900 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने मोढेरा को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव भी घोषित किया।

 

***********

एमजी/एएम/जेके