प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात दिवस और महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर क्रमश: गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के लोगों के लिए दिए अपने संदेश में कहा-
महाराष्ट्र के मेरे भाईयों और बहनों महाराष्ट्र दिवस के मौके पर आप सबको बधाई। महाराष्ट्र ने देश के विकास में सदैव बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। यह विचारकों, संतों, साहसी और उद्यमियों की भूमि है।
यहां के लोगों की कर्मठ प्रकृति हमेशा से जानी जाती रही है। मैं महाराष्ट्र की विकास यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
प्रधानमंत्री ने गुजरात के लोगों के लिए दिए अपने संदेश में कहा-
प्रिय मित्रों, गुजरात दिवस के मौके पर आप सबको बधाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले वर्षों में गुजरात प्रगति की नई ऊंचाईयों को छूए। यह प्रदेश हमें बहुत ही प्रिय है।
प्रिय मित्रों, गुजरात दिवस के मौके पर आप सबको बधाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले वर्षों में गुजरात प्रगति की नई ऊंचाईयों को छूए। यह प्रदेश हमें बहुत ही प्रिय है।
गुजरात की मिट्टी में जरूर कुछ अनूठा तत्व है। यहां के लोगों की गर्मजोशी और उत्साह से राज्य को हमेशा फायदा मिला है।
एक बार फिर गुजरात दिवस के अवसर पर आप सभी को बधाई।
On Maharashtra Day, my greetings to the people of Maharashtra. pic.twitter.com/IqHAGGuopB
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2015
Greetings to the people of Gujarat on the foundation day of the State. pic.twitter.com/9zrVjbqXLC — Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2015
PM @narendramodi greets the people of Maharashtra and Gujarat on the Foundation Day of the two States.
— PMO India (@PMOIndia) May 1, 2015
My dear Sisters and Brothers of Maharashtra, my greetings to you on the occasion of Maharashtra Day: PM @narendramodi #महाराष्ट्रदिन — PMO India (@PMOIndia) May 1, 2015
Maharashtra is a land that has contributed immensely to the development of the Nation: PM @narendramodi #महाराष्ट्रदिन
— PMO India (@PMOIndia) May 1, 2015
Maharashtra is a land of thinkers, saints and it is the land of the brave and the courageous: PM @narendramodi #महाराष्ट्रदिन — PMO India (@PMOIndia) May 1, 2015
The hardworking nature of the people of Maharashtra has always been well-known: PM @narendramodi #महाराष्ट्रदिन
— PMO India (@PMOIndia) May 1, 2015
Gujarat Diwas greetings to everyone: PM @narendramodi — PMO India (@PMOIndia) May 1, 2015
I pray that Gujarat, a land that is extremely dear to us, scales newer heights of progress in the years to come: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 1, 2015
There is something unique about the soil of Gujarat: PM @narendramodi — PMO India (@PMOIndia) May 1, 2015
The warm nature and the enthusiastic spirit of the people of Gujarat has benefitted the State immensely: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 1, 2015