प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केरल व बिहार के पूर्व राज्यपाल श्री आर एस गवई के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा “श्री आर एस गवई एक बेहद अनुभवी सामाजिक व्यक्ति थे जिन्होंने महाराष्ट्र विधान परिषद में तथा बिहार और केरल के राज्यपाल के रूप में सेवा की।
हम हमेशा श्री आर एस गवई के गरीबों तथा सीमांत वर्गों के कल्याण की दिशा में किए गए योगदान को याद रखेंगे। उनके निधन पर उनके परिवार को मेरी शोक संवेदनाएं।”
Shri RS Gavai was a very experienced public figure, serving in the Maharashtra Legislative Council & as Governor of Bihar & Kerala: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 25, 2015
We will always remember Shri RS Gavai’s contribution towards welfare of poor & marginalised. My condolences to his family on his demise: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 25, 2015