Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम रायला अमोलो ओडिंगा से भेंट की

प्रधानमंत्री ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम रायला अमोलो ओडिंगा से भेंट की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम रायला अमोलो ओडिंगा से भेंट की।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

 “अपने मित्र और केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री महामहिम रायला अमोलो ओडिंगा से मिलकर बहुत खुशी हुई। मुझे भारत और केन्या में उनके साथ हुई अतीत की चर्चाओं का स्मरण हो आया।

भारत और केन्या के प्रगाढ़ द्विपक्षीय सम्बंध हैं और हम अपने सम्बंधों को आगे और मजबूत बनाने का स्वागत करते हैं।

 

****

 

एमजे/एएम/एकेपी