Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने कुवैत में रहने वाले भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए हृदयस्पर्शी स्वागत पर प्रसन्नता व्यक्त की

प्रधानमंत्री ने कुवैत में रहने वाले भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए हृदयस्पर्शी स्वागत पर प्रसन्नता व्यक्त की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत में रहने वाले भारतीय समुदाय द्वारा किए गए हृदयस्पर्शी स्वागत पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि उनकी ऊर्जा, प्रेम और भारत के प्रति उनका अटूट लगाव वास्तव में प्रेरणादायक है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दोपहर कुवैत में श्री मंगल सैन हांडा जी से मिलने पर भी अपनीखुशी व्यक्त की है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा:

कुवैत में जीवंत भारतीय समुदाय द्वारा हृद्यस्पर्शी स्वागत हुआ।

उनकी ऊर्जा, प्रेम और भारत के प्रति उनका अटूट संबंध वाकई प्रेरणादायक है। उनके उत्साह के लिए आभारी हूँ और हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान पर गर्व है।

आज दोपहर कुवैत में श्री मंगल सैन हांडाजी से मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं भारत के लिए उनके योगदान और भारत के विकास के प्रति उनके जुनून की प्रशंसा करता हूँ।”

 

****

 

एमजी/केसी/आईम/केश