Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने कुवैत के महामहिम अमीर के मुख्य अतिथि के रूप में अरेबियन गल्फ कप में भाग लिया

प्रधानमंत्री ने कुवैत के महामहिम अमीर के मुख्य अतिथि के रूप में अरेबियन गल्फ कप में भाग लिया


कुवैत के अमीर, महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कुवैत में 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में उनके मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के महामहिम अमीर, महामहिम क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ भव्य उद्घाटन समारोह में भागीदारी की। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कुवैत के नेतृत्व के साथ अनौपचारिक वार्तालाप भी किया।

कुवैत जीसीसी देशों, इराक और यमन सहित आठ देशों की भागीदारी के साथ द्विवार्षिक अरेबियन गल्फ कप की मेजबानी कर रहा है। यह फुटबॉल टूर्नामेंट इस क्षेत्र के सबसे प्रमुख खेल आयोजनों में से एक है। भाग लेने वाले देशों में कुवैत ने सबसे अधिक बार टूर्नामेंट जीता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी भागीदार देशों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

***

एमजी/केसी/एसएस/एनके