प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत के नए अमीर के रूप में पदभार संभालने के लिए महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को बधाई दी।
उन्होंने भविष्य में भारत-कुवैत संबंधों के मजबूत होने का विश्वास जताया, जिससे मध्य पूर्व के देश में भारतीय समुदाय फलने-फूलने में सक्षम होगा।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर की पोस्ट में लिखा:
“कुवैत के अमीर के रूप में कार्यभार संभालने के लिए महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को बधाई और शुभकामनाएं। विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे संबंध और मजबूत होंगे और कुवैत में भारतीय समुदाय का आगे बढ़ना जारी रहेगा।”
Greetings and felicitations to His Highness Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah for taking over as the Amir of the State of Kuwait. Confident that our relations will further strengthen in the coming years and the Indian community in Kuwait will continue to flourish.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2023
***
एमजी/एआर/एमपी/एजे
Greetings and felicitations to His Highness Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah for taking over as the Amir of the State of Kuwait. Confident that our relations will further strengthen in the coming years and the Indian community in Kuwait will continue to flourish.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2023