Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने काशी में देव दिवाली उत्सव की झलकियां साझा कीं


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने काशी में देव दिवाली उत्सव की सुन्दर झलकियां साझा की हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

काशी की अद्भुत और अलौकिक देव दीपावली अभिभूत करने वाली है! इस प्राचीन और पवित्र नगरी में उत्सव की कुछ झलकियां…”

देव दिवाली विशेष है और काशी में देव दिवाली और भी यादगार है। शाश्वत शहर काशी की इन शानदार तस्वीरों को देखें …”

*****

 

एमजी / एएम / जेके/डीके-