प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूर्व सैनिकों के जीवन की गुणवत्ता में सरकार द्वारा हाल ही में उठाए गए उन्नत कल्याणकारी योजनाओं से सुधार आएगा।
केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों के कल्याण को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता और उनके जीवन को आसान बनाने की नीति के आलोक में, पूर्व सैनिकों के लिए लागू निम्नलिखित कल्याणकारी योजनाओं की राशि में वृद्धि की गई है।
इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,
उन्होंने कहा, “भारत उन बहादुर पूर्व सैनिकों पर गर्व करता है जिन्होंने हमारे देश की रक्षा की है। उनके लिए जिन कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा दिया गया है, वे उनकी जीवन गुणवत्ता में बहुत सुधार करेंगे।”
***
एमजी/एमएस/आरपी/एके/डीके –
India is proud of the valiant Ex-Servicemen who have defended our nation. The welfare schemes which have been enhanced for them will greatly improve their quality of life. https://t.co/vtGMVpbEGg
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2023