Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में शतरंज में स्वर्ण पदक जीतने पर दर्पण इनानी को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोऊ में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में पुरुष शतरंज में स्वर्ण पदक जीतने पर दर्पण इनानी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि इनानी की जीत वैश्विक स्तर पर भारत की असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“एशियाई पैरा खेलों में पुरुष शतरंज की बी1 श्रेणी (व्यक्तिगत) में शानदार प्रदर्शन के लिए दर्पण इनानी को बधाई।

उनकी अटूट शक्ति और दृढ़ संकल्प ने न केवल उन्हें स्वर्ण पदक दिलाया, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।”

****

एमजी / एमएस / एआर /आर/डीके