Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में पुरुष डबल्‍स बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर चिराग बरेठा और राजकुमार को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में पुरुष युगल बैडमिंटन एसयू5 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर चिराग बरेठा और राजकुमार को बधाई दी।

उन्होंने उनकी टीम वर्क की भी सराहना की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“बैडमिंटन – पुरुष डबल्‍स एसयू5 स्‍पर्धा में असाधारण रजत पदक जीतने के लिए @ चिराग बरेठा और @राजकुमार29040719 को बधाई। उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

*******

एमजी/एआर/केपी/डीवी