Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा गेम्स में बैडमिंटन महिला एकल में स्वर्ण जीतने के लिए थुलासिमथी मुरुगेसन को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोउ एशियाई पैरा गेम्स में बैडमिंटन महिला एकल एसयू5 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए थुलासिमथी मुरुगेसन को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“बैडमिंटन महिला एकल एसयू5 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए थुलासिमथी मुरुगेसन को बधाई। उनकी यह सफलता हर भारतीय को गौरवान्वित करती है और आने वाले एथलीटों को भी प्रेरित करती रहेगी।”

****

एमजी/एआर/जीबी/डीवी