Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की गोला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर सोमन राणा को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोउ में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की गोला फेंक एफ-56/57 श्रेणी में रजत पदक जीतने पर सोमन राणा को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“पुरुषों की गोला फेंक एफ-56/57 श्रेणी में सोमन राणा का शानदार रजत हमें एशियाई पैरा खेलों का जश्न मनाने का एक और अवसर देता है। उन्हें बधाई।”

*****

एमजी/एआर/जेके/एजे