Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में तीरंदाजी में रजत पदक जीतने के लिए राकेश कुमार और सूरज सिंह को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में आज तीरंदाजी में रजत पदक जीतने पर राकेश कुमार और सूरज सिंह की जोड़ी की टीम वर्क की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने उन्हें डायनेमिक जोड़ी बताते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि ने देश को गौरवान्वित किया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

‘पुरुष डबल्स कंपाउंड – ओपन स्‍पर्धा में पैरा तीरंदाजी में रजत पदक जीतने के लिए राकेश कुमार और सूरज सिंह की डायनेमिक जोड़ी को बधाई। उनकी असाधारण टीम वर्क और सटीकता ने भारत को काफी गौरवान्वित किया है। उन्हें शुभकामनाएं।’

***

एमजी/एआर/एसकेसी/एजे