प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की पी1 – 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर निशानेबाज मनीष नरवाल को बधाई दी।
उन्होंने उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मनीष नरवाल की सराहना भी की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“पुरुषों की पी1 – 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनीष नरवाल को हार्दिक बधाई। यह उल्लेखनीय, उपलब्धि उनके अविश्वसनीय कौशल और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।”
Heartiest congratulations to @manishnarwal02 for winning the Bronze Medal in P1 – Men’s 10m Air Pistol SH1 event. This remarkable achievement showcases his incredible skill and determination. pic.twitter.com/cfvmEWsJWj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2023
*****
एमजी/एमएस/एआर/जेके/डीवी
Heartiest congratulations to @manishnarwal02 for winning the Bronze Medal in P1 - Men's 10m Air Pistol SH1 event. This remarkable achievement showcases his incredible skill and determination. pic.twitter.com/cfvmEWsJWj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2023