Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने पर महिला तीरंदाजों की विजय उपलब्धि पर खुशी जाहिर की


इस उपलब्धि के लिए अंकिता भकत, सिमरनजीत और भजन कौर को बधाई ।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों की महिला तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अंकिता भकत, सिमरनजीत और भजन कौर को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

भारत एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने की हमारी महिला तीरंदाजों की विजय उपलब्धि का जश्न मना रहा है। अंकिता भकत, सिमरनजीत और भजन कौर को बधाई। उनकी सटीकता, टीम के रूप में तालमेल और समर्पण उल्लेखनीय है।”        

एमजी / एमएस /एआर /आरपी / जेके/डीके