प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक प्रशंसक द्वारा किए गए एक ट्वीट को साझा किया है जिसमें अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन की पंक्तियां हैं। इस ट्वीट में शेयर किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा के बारे में अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं।
एक प्रशंसक के ट्वीट का उद्धरण देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“कनेक्टिविटी प्रगति है, कनेक्टिविटी समृद्धि है।”
Connectivity is progress, connectivity is prosperity. https://t.co/xF8QZfEKa9
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2022
****
एमजी/एएम/एसएस/जीआरएस
Connectivity is progress, connectivity is prosperity. https://t.co/xF8QZfEKa9
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2022