Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ और हरदोई जिलों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क स्‍थापित करने की सराहना की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ और हरदोई जिलों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क स्‍थापित करने की सराहना की है।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा वस्‍त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा उत्तर प्रदेश में आज प्रधानमंत्री मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क के उद्घाटन के बारे में किए गए ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने अनेक ट्वीट किए। उन्‍होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में वस्त्र, बड़े बाजार और उपभोक्ता आधार की समृद्ध परंपरा है। यह परिश्रमी बुनकरों तथा कुशल कार्यबल का घर है। लखनऊ और हरदोई जिलों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना से उत्‍तर प्रदेश  को बहुत लाभ होगा।।’’ 

उत्तर प्रदेश के मेरे सभी भाइयों और बहनों के लिए आज एक बहुत अहम दिन है। लखनऊ और हरदोई में PM MITRA पार्क का शुभारंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर आप सभी को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

“1000 एकड़ से ज्यादा में फैले ये PM MITRA पार्क स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही रोजगार के अनेक नए अवसर लाने वाले हैं। देश के टेक्सटाइल सेक्टर को भी इनसे नई मजबूती मिलने वाली है।

***

एमजी/एमएस/एजी/जीआरएस