Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने उड़ान योजना के छह वर्षों की उपलब्धियों की सराहना की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 6 साल पहले, क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) उड़ान ने शिमला को दिल्ली से हवाई-संपर्क की सुविधा देने के लिए उड़ान भरी थी। आज, 473 हवाई मार्गों और 74 परिचालित हवाईअड्डों, हेलीपोर्ट तथा वाटर एयरोड्रोम, भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए गेम-चेंजर बन गए हैं।

ट्वीट का जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा कि पिछले 9 साल, भारत के विमानन क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी रहे हैं। श्री मोदी ने यह भी कहा कि मौजूदा हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण किया गया है, नए हवाई अड्डों का तेज गति से निर्माण किया गया है और रिकॉर्ड संख्या में लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“पिछले 9 साल, भारत के विमानन क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी रहे हैं। मौजूदा हवाई अड्डों का आधुनिकीकरण किया गया है, नए हवाई अड्डों का तेज गति से निर्माण किया गया है और रिकॉर्ड संख्या में लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। इस बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से वाणिज्य और पर्यटन क्षेत्रों को बड़ा प्रोत्साहन मिला है। #UDANat6”

******

एमजी / एमएस / आरपी / जेके /वाईबी