Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ओडिशा सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के बीच हुए समझौता ज्ञापन पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से ओडिशा की महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी के एक्स पोस्ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया:

ओडिशा के लोगों को बधाई!

यह वास्तव में एक विडंबना थी कि ओडिशा के मेरे बहनों और भाइयों को पिछली सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के लाभों से वंचित रखा गया। यह योजना कम लागत पर उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करेगी। इससे विशेष रूप से ओडिशा की नारी शक्ति और बुजुर्गों को लाभ होगा।”

***

एमजी/केसी/डीवी