Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने आचार्य विनोबा भावे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा:

‘महात्मा गांधी ने उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में वर्णित किया है जो पूरी तरह से छुआछूत के खिलाफ थे, भारत की स्वतंत्रता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग थे और अहिंसा के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों में दृढ़ विश्वास रखते थे। वह एक उत्कृष्ट विचारक थे।

आचार्य विनोबा भावे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।

आचार्य विनोबा भावे ने भारत की आजादी के बाद महान गांधीवादी सिद्दातों को आगे बढ़ाया। उनके जन आंदोलनों का उद्देश्य गरीबों और दलितों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करना था। सामूहिक भावना पर उनका जोर हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।’

 

****

 

एमजी/एएम/एसकेसी