Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना के बारे में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से बात की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना के बारे में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से बात की। श्री मोदी ने अलामंदा और कंटाकापल्ले खंड के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद स्थिति का जायजा लिया।

श्री मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री ने पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो लाख रुपये और रेल दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा भी की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया;

“प्रधानमंत्री @narendramodi ने रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw से बात की तथा अलामंदा और कंटाकापल्ले खंड के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद स्थिति का जायजा लिया।

अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।”

“प्रधानमंत्री ने अलामंदा और कंटाकापल्ले खंड के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे।”

***

एमजी/एआर/आर/एजे