प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने असम के जोगीघोपा में ब्रह्मपुत्र (राष्ट्रीय जलमार्ग-2) पर अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन (आईडब्ल्यूटी) टर्मिनल के उद्घाटन की सराहना की।
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री, श्री सर्बानंद सोनोवाल और भूटान के वित्त मंत्री महामहिम ल्योनपो नामग्याल दोरजी ने असम के जोगीघोपा में अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन (आईडब्ल्यूटी) टर्मिनल का उद्घाटन किया। मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क से जुड़ा और रणनीतिक रूप से जोगीघोपा में स्थित अत्याधुनिक टर्मिनल, असम और उत्तर पूर्व में लॉजिस्टिक्स और कार्गो आवाजाही को बढ़ाते हुए भूटान और बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय पड़ाव बंदरगाह होगा।
एक्स पर केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने पोस्ट किया;
“बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ-साथ प्रगति और समृद्धि के लिए अंतर्देशीय जलमार्गों को प्रोत्साहित करने की हमारी खोज में उल्लेखनीय वृद्धि।”
A noteworthy addition in our quest for improving infrastructure as well as encouraging inland waterways for progress and prosperity. https://t.co/2heHuWxagw
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2025
***
एमजी/केसी/पीके
A noteworthy addition in our quest for improving infrastructure as well as encouraging inland waterways for progress and prosperity. https://t.co/2heHuWxagw
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2025