Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने अमेरिका के व्यवसाय क्षेत्र के दिग्गजों से बातचीत की

प्रधानमंत्री ने अमेरिका के व्यवसाय क्षेत्र के दिग्गजों से बातचीत की


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जून, 2023 को वाशिंगटन डी.सी. के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यवसाय क्षेत्र के दिग्गजों की एक सभा को संबोधित किया।

यह कार्यक्रम यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा आयोजित किया गया था। संयुक्त राज्य अमेरिका के मंत्री श्री एंटनी ब्लिंकन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने भारत में वर्तमान में चल रहे गहन परिवर्तन और विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने “यही समय है” पर जोर देते हुए अमेरिकी व्यवसायियों को भारत के साथ साझेदारी कायम करने के लिए आमंत्रित किया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 1000 अग्रणी व्यवसायियों ने भाग लिया।

***

एमजी/एमएस/एसकेएस/एजे