Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने अग्नि-V के सफल परीक्षण पर डी आर डी ओ को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अग्नि-V के सफल परीक्षण पर डी आर डी ओ और इसके वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा –

‘‘अग्नि-V के सफल परीक्षण पर प्रत्ये क भारतीय को अत्यरन्तइ गर्व है। इससे हमारी रणनीतिक रक्षा को भारी ताकत मिलेगी।

अग्नि-Vके परीक्षण की सफलता डी आर डी ओ और इसके वैज्ञानिकों के कड़े परिश्रम का परिणाम है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।‘