प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज इजराइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बात की ।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री को पश्चिम एशिया के हालिया घटनाक्रमों से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के किसी भी रूप या अभिव्यक्ति के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए काम करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए तैयार है।
दोनों नेताओं ने भारत–इज़राइल सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने रोश हशनाह के अवसर पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू और विश्व भर के यहूदी लोगों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
दोनों नेताओं ने एक दूसरे के संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।
एमजी/आरपीएस/केएस/एनकेएस/डीके