Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इजराइल के प्रधानमंत्री ने बात की


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज इज़राइल के प्रधानमंत्री महामहिम श्री बेंजामिन नेतन्याहू ने टेलीफोन पर बात की।

प्रधानमंत्री ने इज़राइल में आतंकवादी हमलों में मारे गए और घायल लोगों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि भारत के लोग इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।

उन्होंने दोहराया कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की दृढ़ता से और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।

प्रधानमंत्री ने इजराइल में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।

 

दोनों नेता निरन्तर संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए।

 

***

एमजी/एमएस/एआरएम/आरपी/केपी/एनजे/डीके