प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज रूसी संघ के राष्ट्रपति महामहिम श्री व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की।
दोनों राजनेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री को रूस के हाल के घटनाक्रम की जानकारी दी।
यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने संवाद और कूटनीति का अपना आह्वान दोहराया।
दोनों राजनेता संपर्क में बने रहने और दोनों देशों के बीच विशिष्ट और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रयासों को जारी रखने पर सहमत हुए।
*****
एमजी / एमएस / आरपी / जेके /डीके-