Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने सी राजगोपालाचारी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी


s2014121060070 [ PM India 110KB ]

s2014121060071 [ PM India 133KB ]

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सी राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है।

अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि “मैं महान स्वतंत्रता सेनानी, विद्धान और विचारक श्री राजगोपालचारी को उनकी जयंती पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राजाजी को प्रशासनिक और राजनीतिक कौशल के साथ-साथ साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यों के लिए भी याद किया जाता है। वे विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे।”