Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ग्रीस के प्रसिद्ध शोधकर्ता और संगीतज्ञ कॉन्सटेनटिनोस कालाएज़िस से मिले

प्रधानमंत्री ग्रीस के प्रसिद्ध शोधकर्ता और संगीतज्ञ कॉन्सटेनटिनोस कालाएज़िस से मिले


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एथेंस में 25 अगस्त, 2023 को ग्रीस के प्रसिद्ध शोधकर्ता और संगीतज्ञ कॉन्सटेनटिनोस कालाएज़िस से मुलाकात की।

 

प्रधानमंत्री ने भारत के लिये श्री कॉन्सटेनटिनोस कालाएज़िस के लगाव और भारतीय संगीत व नृत्य के लिये उनके अनुराग की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने 27 नवंबर, 2022 की अपनी “मन की बात” के 95वें संस्करण में उनका उल्लेख किया था।

दोनों ने ग्रीस में भारतीय संस्कृति को और अधिक लोकप्रिय बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

***

एमजी/एमएस/एकेपी/वाईबी