Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने भारत की जी-20 की अध्यक्षता से संबद्ध समन्वय समिति की छठी बैठक की अध्यक्षता की


भारत की जी-20 की अध्यक्षता से संबद्ध समन्वय समिति की छठी बैठक आज अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी), प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित की गई। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्र की अध्यक्षता में संपन्‍न यह बैठक 9 और 10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों से संबंधित पहलुओं की समीक्षा पर केंद्रित रही।

इस संदर्भ में, समिति ने शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर प्रबंधों के साथ-साथ प्रोटोकॉल, सुरक्षा, हवाई अड्डे के समन्वय, मीडिया, बुनियादी सुविधाओं से संबंधित अपग्रेड्स तथा दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में व्यवस्था आदि से संबंधित सभी पहलुओं का जायजा लिया। डॉ. मिश्र ने जी-20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी एजेंसियों से “संपूर्ण सरकार” के दृष्टिकोण से काम करने का आह्वान किया।

समिति के सदस्यों ने विभिन्न बैठकों के लिए प्रस्तावित स्थानों का भी दौरा किया और बारीक से बारीक जानकारी का जायजा लिया। विभिन्न एजेंसियों के कामकाज को निर्बाध रूप से सुगम बनाने के लिए ड्राई रन/मॉक अभ्यास आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। समिति ने आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों से संबंधित विभिन्न पहलुओं के लिए मार्गदर्शन और निर्देश भी प्रदान किए और आगे की समीक्षा के लिए अगले दो सप्ताह में फिर से बैठक बुलाने का निर्णय लिया।

समन्वय समिति की इस बैठक ने भारत की जी-20 की अध्यक्षता के तहत अब तक आयोजित की जा चुकी जी-20 की बैठकों और निर्धारित शेष बैठकों की समीक्षा करने का अवसर भी प्रदान किया। समिति ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता के तहत भारत ने अब तक देश के 55 स्थानों पर 170 बैठकें आयोजित की हैं। जुलाई और अगस्त 2023 में मंत्री स्तरीय अनेक बैठकें आयोजित होने वाली हैं।

समन्वय समिति को भारत की जी-20 की अध्यक्षता से संबंधित सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए कैबिनेट ने अधिकृत किया है। समन्वय समिति की अब तक पांच बैठकें हो चुकी हैं। इसके अलावा, कई बैठकें भारत की जी-20 की अध्यक्षता से संबंधित विशिष्ट मूलभूत और व्‍यवस्‍था से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई हैं।

इस बैठक में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल, दिल्ली के उपराज्यपाल श्री वी.के. सक्सेना, कैबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

*****

एमजी/एमएस/अरपी/आरके/वाईबी