Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री की विएंतियाने, लाओ पीडीआर (10-11 अक्टूबर, 2024) यात्रा की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री की विएंतियाने, लाओ पीडीआर (10-11 अक्टूबर, 2024) यात्रा की उपलब्धियां


1

रक्षा सहयोग के संबंध में भारत के रक्षा मंत्रालय और लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक के मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डिफेंस के बीच समझौता

श्री राजनाथ सिंह, भारत के रक्षा मंत्री

जनरल चांसमोन चान्यालाथ, उप प्रधानमंत्री और मिनिस्टर ऑफ नेशनल डिफेंस, लाओ पीडीआर

2

लाओ राष्ट्रीय टेलीविजन, लाओ पीडीआर के सूचना संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय और भारत के प्रसार भारती के बीच प्रसारण के सहयोग पर समझौता

श्री प्रशांत अग्रवाल, लाओ पीडीआर में भारत के राजदूत

डॉ. अमखा वोंगमेउन्का, महानिदेशक, लाओ नेशनल टीवी

3

लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक गवर्नमेंट और भारत सरकार के बीच सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और पारस्परिक सहायता पर समझौता।

श्री संजय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड

श्री फौखाओखम वन्नावोंगसे, महानिदेशक सीमा शुल्क, वित्त मंत्रालय, लाओ पीडीआर

4

लुआंग प्रबांग प्रांत में फलक-फलम (लाओ रामायण) नाटक की प्रदर्शन कला की विरासत के संरक्षण पर क्यूआईपी

श्री प्रशांत अग्रवाल, लाओ पीडीआर में भारत के राजदूत

सुश्री सौदाफोन खोमथावोंग, लुआंग प्रबांग सूचना विभाग की निदेशक

5

लुआंग प्रबांग प्रांत में वाट फाकिया मंदिर के जीर्णोद्धार पर क्यूआईपी

श्री प्रशांत अग्रवाल, लाओ पीडीआर में भारत के राजदूत

सुश्री सौदाफोन खोमथावोंग, लुआंग प्रबांग सूचना, संस्कृति विभाग की निदेशक

6

चम्पासक प्रांत में छाया कठपुतली थियेटर के प्रदर्शन के संरक्षण पर क्यूआईपी

श्री प्रशांत अग्रवाल, लाओ पीडीआर में भारत के राजदूत

श्री सोमसैक फोमचलेन, चंपासक सदाओ कठपुतली थियेटर के अध्यक्ष, बान स्थित कार्यालय

7

भारत-संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी निधि के माध्यम से भारत की ओर से लगभग 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता से पोषण युक्त खाद्य द्वारा लाओ पीडीआर में पोषण सुरक्षा में सुधार लाने के लिए एक परियोजना की घोषणा।

क्रम संख्‍या एमओयू/समझौता/घोषणा भारतीय पक्ष से हस्ताक्षरकर्ता लाओस की ओर से हस्ताक्षरकर्ता

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एचएन/ओपी