Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री की मोजाम्बिक गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ बैठक


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर 24 अगस्त 2023 को जोहान्‍सबर्ग में मोजाम्बिक गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम फिलिप जैसिंटो न्युसी से मुलाकात की।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर सार्थक चर्चा की। चर्चा के प्रमुख मुद्दों में संसदीय संपर्क, रक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, ऊर्जा, खनन, स्वास्थ्य, व्यापार एवं निवेश, क्षमता निर्माण, समुद्री सहयोग और लोगों से लोगों के बीच संबंध शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट में राष्ट्रपति न्युसी की भागीदारी की सराहना की।

राष्ट्रपति न्यूसी ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी और अफ्रीकन यूनियन में जी20 की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की पहल की भी सराहना की।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेसी/एजे