प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मिस्र की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान 24 जून 2023 को काहिरा में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की।
भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ अपनी बातचीत में, प्रधानमंत्री ने भारत-मिस्र संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने के लिए इस समुदाय की सराहना की।
इस कार्यक्रम में छात्रों, पेशेवरों और व्यावसायियों सहित प्रवासी भारतीय समुदाय के 300 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।
***
एमजी/एमएस/आरपी/आर/एसएस
Diaspora Connect!
— PMO India (@PMOIndia) June 24, 2023
PM @narendramodi interacted with members of Indian community in Cairo, Egypt.
He appreciated them for their achievements and acknowledged their role in cementing the IND-EG friendship. pic.twitter.com/uKWFKZ9P5s