प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान, 20 मई, 2023 को फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री इमैनुएल मैक्रॉन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
प्रधानमंत्री ने 14 जुलाई, 2023 को बैस्टिल दिवस पर उन्हें सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रॉन को धन्यवाद दिया।
राजनेताओं ने व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग, नागरिक उड्डयन; नवीकरणीय स्रोत; संस्कृति; रक्षा क्षेत्र में सह-उत्पादन और विनिर्माण; असैन्य परमाणु सहयोग समेत विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की तथा इस पर संतोष व्यक्त किया। वे नए क्षेत्रों में साझेदारी का विस्तार करने पर सहमत हुए।
प्रधानमंत्री ने भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए फ्रांस के समर्थन पर राष्ट्रपति मैक्रॉन को धन्यवाद दिया। राजनेताओं ने क्षेत्रीय विकास और वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
****
एमजी / एमएस / आरपी / जेके / डीए
PM @narendramodi held a productive meeting with President @EmmanuelMacron of France. The leaders took stock of the entire gamut of India-France bilateral relations. pic.twitter.com/7DuZRlOnbB
— PMO India (@PMOIndia) May 20, 2023