प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 मई 2023 को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपति तथा फोर्टेस्क्यू मेटल्स ग्रुप और फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट के संस्थापक से भेंट की।
प्रधानमंत्री ने हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में भारतीय कंपनियों के साथ काम करने की फोर्टेस्क्यू ग्रुप की योजनाओं का स्वागत किया। भारत की महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा योजनाओं पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री ने भारत के हरित हाइड्रोजन मिशन जैसे परिवर्तनकारी सुधारों और पहलों पर प्रकाश डाला।
डॉ. फॉरेस्ट ने प्रधानमंत्री को भारत में फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज की योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।
******
एमजी/एमएस/आरपी/जेके
In Sydney, PM @narendramodi met Dr. Andrew Forrest, the Executive Chairman of @FortescueFuture Industries. He spoke about the economic opportunities in India and the reforms undertaken which make the country an attractive investment destination. pic.twitter.com/AwmQZqAVMV
— PMO India (@PMOIndia) May 23, 2023