प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-प्रशांत द्वीप-समूह सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन के दौरान 22 मई 2023 को पोर्ट मोरेस्बी में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री महामहिम श्री क्रिस हिपकिंस के साथ बैठक की। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच यह पहली बातचीत थी।
दोनों राजनेताओं ने अभी चल रही द्विपक्षीय सहयोग की पहलों पर चर्चा की तथा व्यापार एवं वाणिज्य, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन, संस्कृति, खेल और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार पर सहमति व्यक्त की।
एमजी / एमएस / आरपी / जेके /वाईबी
Had an excellent meeting with New Zealand PM @chrishipkins and discussed the full range of India-NZ relations. We talked about how to improve commercial and cultural linkages between our nations. pic.twitter.com/iIyHzEMS4q
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2023
PM @narendramodi held a productive meeting with PM @chrishipkins. The leaders reviewed entire spectrum of India-New Zealand bilateral ties. pic.twitter.com/Pp3AgKxY2P
— PMO India (@PMOIndia) May 22, 2023