Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री की नाइजीरिया संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ बैठक

प्रधानमंत्री की नाइजीरिया संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ बैठक


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 10 सितंबर 2023 को नाइजीरिया संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री बोला अहमद टीनुबू से मुलाकात की।

राष्ट्रपति श्री टीनुबू ने प्रधानमंत्री को भारत की जी-20 की अध्यक्षता की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने जी-20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता सुनिश्चित करने और ग्लोबल साउथ के हितों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।

दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा, कृषि, मोटे अनाज, वित्तीय प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण सहित व्यापक द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर सार्थक बातचीत की।

***

एमजी/एमएस/आरके/डीवी