Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री ने ओणम के अवसर पर लोगों को बधाई दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने ओणम के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा “ओणम के शुभ अवसर पर आप सभी को मेरी शुभकामनाएं।”

मैं दुनियाभर में फैले मलयाली समुदाय के लोगों को अपनी शुभकामनाएं व्‍यक्‍त करता हूं। आपसी मैत्री की भावना से मनाया जाने वाला ओणम वास्‍तव में आनंदित करने वाला पर्व है। मैं कामना करता हूं कि ओणम समाज में हर्ष और समृद्धि में और बढ़ोतरी करेगा।

CNdmBckUEAA72-r [ PM India 115KB ]

CNdmeSzVEAAUNqc [ PM India 87KB ]