प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित एडमिरेलिटी हाउस में आज 24 मई, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल महामहिम श्री डेविड हर्ले से बैठक की।
प्रधानमंत्री ने गवर्नर जनरल से 2019 में हुई अपनी बैठक को याद किया जब वे न्यू साउथ वेल्स के गवर्नर के पद पर रहते हुए भारत की यात्रा पर आये थे।
दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच लम्बे समय से चली आ रही द्विपक्षीय साझेदारी को मज़बूत बनाने के उपायों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच करीबी सम्पर्क कायम करने में वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान और उसकी भूमिका को दोहराया।
***
एमजी/एमएस/आरपी/एसएम/एमएस
PM @narendramodi met Governor General David Hurley of Australia in Sydney. They discussed ways to further the bilateral ties between both countries. pic.twitter.com/UvwxTmlPwn
— PMO India (@PMOIndia) May 24, 2023
Delighted to meet Governor General David Hurley and discuss India-Australia relations. Stronger ties between our nations will contribute towards building a better planet. pic.twitter.com/fo1PPVeNJF
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2023