Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री कल अहमदाबाद के एएमए स्थित जेन गार्डन तथा काइजेन एकेडमी का उद्घाटन करेंगे


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 27 जून, 2021 को 11.30 बजे अहमदाबाद के एएमए स्थित जेन गार्डन तथा काइजेन एकेडमी का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘कल, 27 जून, 2021 को अहमदाबाद के एएमए स्थित जेन गार्डन तथा काइजन एकेडमी का उद्घाटन करूंगा। यह भारत और जापान के घनिष्ठ रिश्ते को प्रदर्शित करने वाला एक और उदाहरण है।’

 

*******

एमजी/एएम/एसकेजे/एसएस