प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर को भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक से टेलीफोन पर बात की।
भूटान के राजा ने प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने बधाई के लिए उनका आभार व्यक्त किया और राजा, भूटान के पूर्व राजा और भूटान राज परिवार के सभी सदस्यों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
दोनों नेताओं ने विश्वास और स्नेह के अनूठे संबंधों के बारे में बात की जो भारत और भूटान को पड़ोसी और मित्र के रूप में बांधते हैं। प्रधानमंत्री ने इस विशेष मित्रता का पालन करने में भूमिका निभाने के लिए भूटान के राजाओं का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने भूटान में कोविड-19 महामारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए उनकी प्रशंसा की और इस संदर्भ में भूटान को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को लेकर राजा को आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री ने दोनों ओर से एक सुविधाजनक तारीख पर राजा और उनके परिवार का भारत में स्वागत करने की इच्छा व्यक्त की।
***
एमजी/एएम/सीसीएच/डीके-
His Majesty the King of Bhutan writes a letter to the Prime Minister, Shri @narendramodi on his birthday. pic.twitter.com/q1Y3YjEQey
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2020