Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

प्रधानमंत्री और जर्मनी संघीय गणराज्य की चांसलर महामहिम डॉ. एंजेला मर्केल के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में बैठक

प्रधानमंत्री और जर्मनी संघीय गणराज्य की चांसलर महामहिम डॉ. एंजेला मर्केल के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में बैठक


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2021 को इटली के रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में जर्मनी संघीय गणराज्य की चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल से मुलाकात की।

दीर्घकालिक आपसी सहयोग एवं व्यक्तिगत मित्रता को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने सिर्फ जर्मनी में ही नहीं बल्कि यूरोपीय और वैश्विक स्तर पर भी नेतृत्व के लिए चांसलर मर्केल की सराहना की। उन्होंने डॉ. मर्केल के उत्तराधिकारी के साथ घनिष्ठ रणनीतिक साझेदारी जारी रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की

दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय सहयोग पर संतोष व्यक्त किया तथा आपसी व्यापार एवं निवेश से जुड़े संबंधों को और गहरा बनाने का संकल्प लिया। वे हरित हाइड्रोजन सहित नए क्षेत्रों में भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के दायरे का विस्तार करने पर भी सहमत हुए।

प्रधानमंत्री ने डॉ. मर्केल को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया।

******

एमजी/एएम/आर/डीवी