Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

परीक्षा के समय सकारात्मकता एग्जाम वॉरियर्स के सबसे बड़े सहयोगियों में से एक है: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा की तैयारी के दौरान विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में सकारात्मकता के महत्व पर जोर देते हुए सभी से कल का ‘परीक्षा पे चर्चा’ एपिसोड देखने का आग्रह किया है।

श्री मोदी ने MyGovIndia द्वारा एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा:

“#ExamWarriors के लिए, परीक्षा के समय सकारात्मकता सबसे बड़े सहयोगियों में से एक है। कल के ‘परीक्षा पे चर्चा’ एपिसोड में इस विषय पर चर्चा की जाएगी और हमारे साथ @VikrantMassey और @bhumipednekar अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे।” 

 

***

एमजी/आरपीएम/केसी/आरके