Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

परीक्षा के दौरान प्रौद्योगिकी अर्थात् गैजेट्स की भूमिका तथा कंप्यूटर, टैबलेट, मोबाइल के स्क्रीन देखने पर अधिक समय व्यतीत करना छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के समक्ष सबसे बड़ी चिन्ता का विषय हैं: प्रधानमंत्री


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि परीक्षाओं के बीच प्रौद्योगिकी यानी गैजेट्स की भूमिका तथा छात्रों का उनके स्क्रीन देखने पर अधिक समय बिताना कुछ ऐसी बड़ी समस्याएं हैं जिनका सामना छात्र, अभिभावक और शिक्षक करते हैं। उन्होंने सभी लोगों से कल परीक्षा पे चर्चा का तीसरा एपिसोड देखने का आग्रह किया।

सोशल मीडिया मंच एक्स पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने कहा:

प्रौद्योगिकी यानी परीक्षा के दौरान गैजेट्स की भूमिका…छात्रों का स्क्रीन पर अधिक समय बिताना…ये कुछ बड़ी दुविधाएं हैं, छात्र, अभिभावक और शिक्षक जिनका सामना करते हैं। कल, 13 फरवरी को, हमारे पास @TechnicalGuruji और @iRadhikaGupta ‘परीक्षा पे चर्चाएपिसोड के दौरान इन पहलुओं पर चर्चा करेंगे। ज़रूर देखें। #PPC2025 #ExamWarriors”

******

एमजी/आरपीएम/केसी/केके/एनजे