Search

पीएमइंडियापीएमइंडिया

न्यूज अपडेट्स

परिणामों की सूची: मलेशिया के प्रधानमंत्री श्री अनवर इब्राहिम की भारत की राजकीय यात्रा

परिणामों की सूची: मलेशिया के प्रधानमंत्री श्री अनवर इब्राहिम की भारत की राजकीय यात्रा


परिणामों की सूची

1.

भारत सरकार और मलेशिया सरकार के बीच श्रमिकों की भर्ती, रोजगार और प्रत्यावर्तन पर समझौता ज्ञापन

डॉ. एस. जयशंकर,
भारत के विदेश मंत्री

मलेशिया के मानव संसाधन मंत्री वाईबी श्री स्टीवन सिम ची केओंग
 

2

आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों के क्षेत्र में सहयोग पर मलेशिया और भारत सरकार के बीच समझौता ज्ञापन

 

 

डॉ. एस. जयशंकर,
भारत के विदेश मंत्री

 मलेशिया के विदेश मंत्री वाईबी दातो सेरी उतामा हाजी मोहम्मद हाजी हसन

3.

डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर मलेशिया और भारत सरकार के बीच समझौता ज्ञापन

डॉ. एस. जयशंकर,
भारत के विदेश मंत्री

मलेशिया के डिजिटल
मंत्री वाईबी दातो गोबिंद सिंह देव

4.

संस्कृति, कला और विरासत के क्षेत्र में भारत सरकार और मलेशिया के बीच सहयोग पर कार्यक्रम

 

डॉ. एस. जयशंकर,
भारत के विदेश मंत्री

मलेशिया के पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री वाईबी दातो श्री तिओंग किंग सिंग
,

 

5.

पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर मलेशिया और भारत सरकार के बीच समझौता ज्ञापन

 

डॉ. एस. जयशंकर,
भारत के विदेश मंत्री

मलेशिया के पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री वाईबी दातो श्री तिओंग किंग सिंग
 

6.

मलेशिया के युवा एवं खेल मंत्रालय तथा भारत के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के बीच युवा एवं खेल में सहयोग पर समझौता ज्ञापन

 

डॉ. एस. जयशंकर,
भारत के विदेश मंत्री

मलेशिया के विदेश मंत्री वाईबी दातो सेरी उतामा हाजी मोहम्मद हाजी हसन

7.

लोक प्रशासन और शासन सुधार के क्षेत्र में सहयोग पर मलेशिया और भारत सरकार के बीच समझौता ज्ञापन

श्री जयदीप मजूमदार, सचिव (पूर्व),
विदेश मंत्रालय, भारत

मलेशिया की लोक सेवा के महानिदेशक वाईबी दातो श्री वान अहमद दहलान हाजी अब्दुल अजीज

8.

आपसी सहयोग के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र सेवा प्राधिकरण (आईएफएससीए) और लाबुआन वित्तीय सेवा प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन

श्री बी.एन. रेड्डी,
मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त

एलएफएसए के अध्यक्ष वाईबी दातो वान मोहम्मद फदज़मी चे वान ओथमान फडज़िलन
 

9.

19 अगस्त 2024 को आयोजित 9वें भारतमलेशिया सीईओ फोरम की रिपोर्ट की प्रस्तुति

भारतमलेशिया सीईओ फोरम के सहअध्यक्षों,
रिलायंस इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक श्री निखिल मेसवानी और मलेशियाभारत बिजनेस काउंसिल (एमआईबीसी) के अध्यक्ष तन श्री कुना सित्तमपालम की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और मलेशिया के निवेश, व्यापार एवं उद्योग मंत्री वाईबी तेंगकु दातुक सेरी उतामा ज़फरुल तेंगकु अब्दुल अजीज को संयुक्त रूप से रिपोर्ट प्रदान की गई।

 

 

क्रम संख्या समझौता ज्ञापन/समझौता समझौता ज्ञापन के आदान-प्रदान के लिए भारतीय पक्ष से प्रतिनिधि समझौता ज्ञापन के आदान-प्रदान के लिए मलेशियाई पक्ष से प्रतिनिधि

 

घोषणाएं

क्रम संख्या

घोषणाएं

1.

भारतमलेशिया संबंध व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ा

2.

भारतमलेशिया संयुक्त वक्तव्य

3

मलेशिया को 200,000 मीट्रिक टन सफेद चावल का विशेष आवंटन

4.

मलेशियाई नागरिकों के लिए 100 अतिरिक्त आईटीईसी स्लॉट का आवंटन

5.

इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (आईबीसीए) में मलेशिया संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल हुआ

6.

यूनिवर्सिटी टुंकू अब्दुल रहमान (यूटीएआर), मलेशिया में आयुर्वेद चेयर की स्थापना

7.

मलेशिया के मलाया विश्वविद्यालय में भारतीय अध्ययन के तिरुवल्लुवर पीठ की स्थापना

8.

भारतमलेशिया स्टार्टअप गठबंधन के तहत दोनों देशों में स्टार्टअप परितंत्रों के बीच सहयोग

9.

भारतमलेशिया डिजिटल काउंसिल

10.

9वें भारतमलेशिया सीईओ फोरम का आयोजन

 

****

एमजी/एआर/एके/एनजे